कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सत्ता उखाड़ फेंकेंगे, 50 हजार ट्रक ड्राइवरों का ऐलान
ओटावा
भारत में किसानों के मुद्दे पर ज्ञान देने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सत्ता हिलती हुई दिख रही है। कनाडा की राजधानी ओटावा में प्रदर्शन कर रहे 50 हजार प्रदर्शनकारियों ने प्रण किया है कि वे पीएम ट्रूडो के इस्तीफे तक वे डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि जस्टिन ट्रूडो को निश्चित रूप से जाना ही होगा। इससे पहले ट्रूडो ने प्रदर्शनकारियों को ‘मुट्ठीभर चिल्लाने वाले लोग’ और ‘स्वास्तिक लहराने वाले’ करार दिया था।
कनाडा के पीएम ट्रूडो ने देश की संसद में चल रहे बहस के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की। इससे न केवल विपक्षी दल बल्कि खुद उनकी लिबरल पार्टी के सांसद भी भड़क गए और उनके इस्तीफे की मांग करने लगे। अब प्रदर्शनकारियों ने डेली मेल से बातचीत में कहा है कि ट्रूडो के बयान को बेतुका करार दिया और प्रण किया कि वे तब तक ओटावा शहर में डटे रहेंगे जब तक कि ट्रूडो इस्तीफा नहीं देते हैं, मास्क और वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने के फैसले को खत्म नहीं किया जाता है।
कनाडा और अमेरिका की सीमा पर व्यापार ठप
एक प्रदर्शनकारी जेरी इगल्स ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि ट्रूडो अब कनाडा के लोगों के संपर्क से बाहर हो गए हैं। वह हमारे नेता होने के भी हकदार नहीं हैं। चूंकि ट्रूडो ने हमें नाजी करार दिया है और यहां पर बहुत से बच्चे हैं। लोग पीएम के ऊपर हंस रहे हैं।’ एक अन्य प्रदर्शनकारी मर्सी ने कहा, ‘ट्रूडो झूठे हैं और आइसक्रीम बेचने के लिए योग्य नहीं हैं।’ जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो के बेटे हैं।