ICICI Bank के पूर्व निदेशक पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि पिछले हफ्ते स्वतंत्र निदेशक रमा बिजापुरकर ने बैंक से इस्तीफा दे दिया था। बैंक के इंडिपेंडेंट फाइनेंशियल एडवाइजर ने ट्रेडिंग विंडो बंद होने के बाद भी बिना पूर्व जानकारी के आईसीआईसीआई बैंक के 4900 शेयर खरीदे, जो सेबी के नियमों का उल्लंघन है।

बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि रमा बिजापुरकर ने 5 जनवरी को बैंक के 4900 शेयर खरीदे थे। यह शेयर उस समय खरीदे गए जब इनसाइडर ट्रेडिंग विंडो बंद हो चुका था। बैंक ने कहा है कि बिजापुरकर पर इस वजह से ₹2,00,000 का जुर्माना लगाया गया है।

शेयर बाजार को लिखे पत्र में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि बैंक के इंडिपेंडेंट फाइनेंशियल एडवाइजर ने ट्रेडिंग विंडो बंद होने के बाद भी बिना पूर्व जानकारी के आईसीआईसीआई बैंक के 4900 शेयर खरीदे।

यह किसी डेजिग्नेनेटेड पर्सन द्वारा गलत तरीके से ट्रेडिंग का एक उदाहरण है। बैंक ने कहा आईसीआईसीआई बैंक की ऑडिट कमिटी को इस बारे में बता दिया गया था। बिजापुरकर की स्वीकारोक्ति के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि सेबी के नियमों के तहत इनसाइडर ट्रेडिंग पर प्रतिबंध है। बिजापुरकर ने उस प्रतिबंध का उल्लंघन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *