Vicky Kaushal का हाई जोश देख बोल उठे फैन्स- भाई आराम से
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक बार फिर कार जाम में फंसे हैं। आजकल कार जाम के दौरान वह कुछ न कुछ रील्स जरूर बनाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है। लेकिन इस बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का जोश उनके फैन्स को हैरान कर रहा है और यही फैन्स उन्हें सलाह भी देते दिख रहे हैं। खबर है कि इस वक्त कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने एक प्रॉजेक्ट के सिलसिले में मालदीव में हैं।
विक्की कौशल ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में विक्की कौशल काफी जोश में नजर आ रहे हैं। विक्की ने इस रील्स में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ब्लू’ का टाइटल सॉन्ग पर वीडियो शूट किया है। इस रील्स में विक्की अपने चश्मे को प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल करते दिख रहे हैं, जो एक झटके में सिर से उनकी आंखों पर आ जाता है। विक्की के इस रील्स पर अब लोग मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा है, ‘भाई भाई आराम से, पता है कि कैट की खुशी है लेकिन आराम से।’ एक ने लिखा है- लगता है भाई का दुख खत्म हो गया। एक अन्य फैन ने कहा है- हमेशा फुल जोश में। एक यूजर ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए लिखा है- आपका यह जैमिंग सेशन वाइफ के साथ हमें देखना है, प्लीज़ इसे सच करके दिखा दें विक्की। एक और ने लिखा है- काफी हाई जोश। एक ने कहा है- जब आपको एहसास होता है कि आपने कटरीना कैफ से शादी की है, तो ऐसा ही रिऐक्शन होता है।