‘विराट 2 साल और कप्तानी कर सकते थे, कुछ लोगों को ये हजम नहीं होता’
भारतीय क्रिकेट इस वक्त मुश्किलों से गुजर रहा है। बीते कुछ महीने से टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। विराट ने कप्तानी क्या छोड़ी टीम का खेल लगातार धरातल पर जा रहा। पहले टी-20 वर्ल्ड कप हारे। फिर साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाई और अब वनडे श्रृंखला भी हार गए। मनमुटाव के बाद कोच पद से हटने वाले रवि शास्त्री ने अब पूरे विवाद पर एक बार फिर बड़ी बात कही है।
1983 वर्ल्ड कप विनिंग ऑलराउंडर रवि शास्त्री बतौर कमेंटेटर लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े हुए थे। मगर 2017 में बतौर कोच अपनी नई पारी का आगाज किया। इंडिया टुडे से खास बातचीत में उन्होंने अपने 5-6 साल लंबे कार्यकाल से लेकर कोहली की कप्तानी पर भी बात की। साथ ही साथ इशारों-इशारों में बीसीसीआई पर निशाना भी साधा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
‘दो साल और कप्तान रह सकते थे विराट’
रवि शास्त्री की माने तो विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट में कम से कम दो साल और कप्तान रह सकते थे। वह फिलहाल इस फॉर्मेट के सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। बकौल शास्त्री, ‘अगले दो साल भारत को कई घरेलू सीरीज खेलनी है, ऐसे में 60 मैच में 40 जीत का रिकॉर्ड 50-60 जीत का हो जाता, लेकिन शायद कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं होती। इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने अचानक ही इस्तीफा दे दिया था।