होबार्ट टेस्ट में 146 रन से हराया, 4-0 से एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला कंगारू टीम ने 146 रन से जीत लिया है। दोनों टीमों के बीच होबार्ट में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा था, जहां ENG को मैच जीतने के लिए 271 रन बनाने थे। टारगेट हासिल करने के लिए इंग्लैंड के पास पूरे ढाई दिन का समय था और टीम को जीत फेवरेट भी माना जा रहा था, लेकिन टीम तीसरे ही दिन 124 के स्कोर पर ढेर हो गई।
होबार्ट टेस्ट जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमाया। पहली पारी में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला।
इंग्लैंड ने फिर किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही थी। पहले विकेट के लिए रोरी बर्न्स और जैक क्राउली ने 68 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को कैमरून ग्रीन ने बर्न्स (26) को आउट कर तोड़ा। दो ओवर के बाद ही ग्रीन ने डेविड मलान (10) का भी विकेट चटकाया। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट की झड़ी ही लग गई। एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका।
क्राउली (36), कप्तान जो रूट (11), बेन स्टोक्स (5) और सैम बिलिंग्स (1) रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की जीत में कप्तान कमिंस, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने 3-3 विकेट हासिल किए। एक विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में आया।