खेलफीचर्ड

MI को प्‍लेऑफ तक भी नहीं ले जा सके रोहित शर्मा

नई दिल्‍ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास बस एक दिन का वक्‍त बचा है। टी-20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 10 अक्‍टूबर है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का लीग स्‍टेज खत्‍म होने के बाद, आज BCCI की एक मीटिंग है। कप्‍तान विराट कोहली, उपकप्‍तान रोहित शर्मा और बोर्ड के बीच वर्ल्‍ड कप टीम को लेकर चर्चा होगा। शर्मा की मुंबई इंडियंस इस बार प्‍लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई है। यह चिंता की बात इसलिए है कि क्‍योंकि जिन 15 खिलाड़‍ियों का नाम वर्ल्‍ड कप के लिए घोषित किया गया था, उनमें से छह मुंबई के लिए खेलते हैं।

आज होने वाली बैठक में उन 15 में से कई चेहरों को आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर बदला जा सकता है। बदलाव की संभावना इस वजह से भी ज्‍यादा है क्‍योंकि वर्ल्‍ड कप भी UAE और ओमान में खेला जाना है। अगर वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल खिलाड़‍ियों की आईपीएल परफॉर्मेंस देखें तो टीम इंडिया का मिशन खतरे में नजर आता है।

मुंबई इंडियंस के कई नाम हो सकते हैं वर्ल्‍ड कप से बाहर
MI के छह खिलाड़ी टी-20 वर्ल्‍ड कप टीम में हैं- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल चाहर और हार्दिक पंड्या। रोहित और बुमराह को छोड़ दें तो बाकी चार का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। सूर्यकुमार और ईशान तो फॉर्म में लौटते नजर भी आए मगर हार्दिक और चाहर तो इस आईपीएल को भुलाना ही चाहेंगे। हार्दिक ने एक भी गेंद नहीं डाली और 12 मैचों में सिर्फ 127 रन बनाए। वहीं चाहर ने 11 मैचों में 13 विकेट्स लिए। दूसरे हाफ के चार मैचों में वह केवल 2 विकेट ले सके। इन दोनों पर फाइनल टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *