लता मंगेशकर के ICU में भर्ती
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar ) कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में शनिवार रात से भर्ती हैं। लता मंगेशकर आईसीयू में वहां के असोसिएट प्रफेसर डॉक्टर प्रतीत समदानी की देखरेख में हैं, जो करीब 3-4 साल से जरूरत पड़ने पर उनका इलाज करते हैं। लता मंगेशकर को लेकर Etimes की उनकी बहन आशा भोसले (Asha Bhosle ) से भी बातचीत हुई है।
आशा भोसले (Asha Bhosle ) ने इस बातचीत में बताया है कि वह हॉस्पिटल से जारी हेल्थ बुलेटीन पर लगातार नजरें रख रही हैं। उन्होंने कहा, ‘वे वहां किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। मैं एक बार वहां गई थी लेकिन मुझे कम्पाउंड तक के अंदर नहीं जाने दिया गया। इस पेंडेमिक को लेकर काफी प्रोटोकॉल्स और प्रतिबंध को फॉलो किया जा रहा है।’
आशा भोसले ने कहा, ‘इसके अलावा मेरी भी तबीयत बहुत ठीक नहीं है। जरा कफ और कोल्ड की परेशानी है। हालांकि, मुझे कोविड नहीं हुआ है। बस मौसम का असर है।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन दीदी की तबीयत में सुधार है, वह पहले से बेहतर हैं।’ उन्होंने बताया कि उनकी बहन उषा मंगेशकर लता दीदी के टच में हैं और वीडियो कॉल पर उनका हालचाल ले रही हैं।