सरकार को घेरने के लिए राहुल ने ढूंढा नया हथियार
नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर संसद से सड़क तक सरकार को लगातार घेर रही कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली है। कांग्रेस ने अब इस मामले को सीधे-सीधे बेरोजगारी से जोड़ अपने हमले को नया मोड़ दिया है। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को बेरोजगारी और महंगाई से जोड़ा। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा की सुरक्षा में सेंध हुई है, लेकिन ऐसा क्यों हुआ क्योंकि इसके पीछे बेरोजगारी की मजबूरी है। मोदी सरकार की पॉलिसी के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस घटना की असली वजह बेरोजगारी और महंगाई है।
विपक्ष ने सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर दोनों सदनों में हंगामा किया। जासके कारण कामकाज नहीं हो सका।