आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ गेल को क्यों नहीं मिला मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की विंडीज टीम में वापसी हुई है। पोलार्ड चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं।
हैरानी वाली बात यह है कि अनुभवी विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) को टीम से बाहर रखा गया है। हालांकि गेल को बाहर रखने के पीछे विंडीज बोर्ड सही मौके की तलाश की बात कही है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज के चीफ रिकी स्केरिट ने हमारे सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से कहा कि बोर्ड गेल की विदाई फैंस की मौजूदगी में देना चाहता है। ऐसे में वह सही समय और मौके की तलाश कर रहा है।
विंडीज (West Windies vs Ireland) को 22 से 30 जनवरी 2022 तक केनसिंग्टन ओवल में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विंडीज को आयरलैंड की मेजबानी करनी है। विंडीज और आयरलैंड के बीच 3 वनडे और एक टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जमैका के सबीना पार्क में 8 से 16 जनवरी 2022 के बीच खेली जाएगी।
विंडीज (West Windies vs Ireland) को 22 से 30 जनवरी 2022 तक केनसिंग्टन ओवल में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विंडीज को आयरलैंड की मेजबानी करनी है। विंडीज और आयरलैंड के बीच 3 वनडे और एक टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जमैका के सबीना पार्क में 8 से 16 जनवरी 2022 के बीच खेली जाएगी।