स्किन पर रैशेज और असामान्य खुजली हो तो सावधान हो जाएं
अब तक ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर कोई पुख्ता रिसर्च सामने नहीं आई थी। अब इसके लक्षणों को लेकर वैज्ञानिकों ने एक स्टडी की है। किंग्स कॉलेज लंदन और स्वास्थ्य विज्ञान कंपनी ZOE के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मरीजों को स्किन पर असामान्य रैश और खुजली हो रही है तो यह ओमिक्रॉन हो सकता है। ऐसे में स्किन से जुड़े बदलावों पर नजर रखना जरूरी है।
1. हाइव्स (शीत पित्त) जैसा रैश: रिसर्च के मुताबिक स्किन पर अचानक चकत्ते आते हैं। इसके कारण बहुत खुजली होती है। ये कुछ ही समय में अपने आप गायब भी हो जाते हैं। हाइव्स शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकता है। आम तौर पर ये एलर्जी होने का लक्षण होता है। वैज्ञानिकों की मानें तो ये रैश कोरोना संक्रमण की शुरुआत में ही दिखाई देने लगता है।
2. घमौरी या चिकन पॉक्स जैसा रैश: ये अधिकतर कोहनी, घुटने और हाथों और पैरों के पीछे होते हैं। ये छोटे, लाल और खुजली वाले चकत्ते होते हैं, जो हफ्तों तक आपको परेशान कर सकते हैं।
3. चिल्ब्लेन (बिवाई): वैसे तो ये रैश ठंड के समय होता है, लेकिन अब कोरोना इन्फेक्शन के दौरान इसे ज्यादा देखा जा रहा है। इसमें व्यक्ति के पैरों और हाथों की उंगलियों में लाल और बैंगनी रंग के चकत्ते पड़ते हैं। इनमें खुजली की जगह सूजन होती है। ये लक्षण अधिकतर युवाओं में संक्रमण के कुछ दिन बाद देखने को मिलता है।