सरकार की नाक के नीचे भेज दिए हजारों करोड़ रुपये, अब लेने के देने पड़ेंगे

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) और ओप्पो (Oppo) भारत में इनकम टैक्स कानून का उल्लंघन कर सरकार के निशाने पर आ गई है। केंद्र सरकार का मानना है कि इनकम टैक्स के नियमों का उल्लंघन कर चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने बड़ी रकम की चोरी की है, जिसके लिए उन पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

पिछले साल 21 दिसंबर को आयकर विभाग ने देश भर में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के दफ्तर और उनकी सहयोगी कंपनियों के ऑफिस पर छापे मारे थे। इसमें इनकम टैक्स विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे थे। मोबाइल कम्युनिकेशन और मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीनी कंपनियों से प्राप्त दस्तावेज में इस बात का खुलासा हुआ था कि कंपनियां भारत में इनकम टैक्स कानून का खुला उल्लंघन कर रही हैं।

आयकर विभाग ने इस मामले में कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, दिल्ली एवं एनसीआर में पिछले हफ्ते ताबड़तोड़ छापे मारे थे।

5500 करोड़ की रकम गई विदेश

इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से शाओमी और ओप्पो जैसी दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के रॉयल्टी के रूप में विदेश स्थिति उनकी ग्रुप कंपनियों (Group companies) को पैसे भेजने का खुलासा हुआ है। इस तरह 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम भेजने का पता चला है। सर्च एक्शन के दौरान मिले सबूत और तथ्यों से इन खर्चों का मिलान नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *