4 विधायकों को 100 करोड़ ऑफर हुआ:तेलंगाना के CM का आरोप
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भाजपा पर अपने विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा- दिल्ली के दलाल हमारे विधायकों को रिश्वत देकर खरीदने का काम कर रहे हैं। तेलंगाना के एक फार्महाउस में हमारे 4 विधायकों को 100 करोड़ रुपए की पेशकश की गई, लेकिन KCR के विधायक बिकने वाले नहीं।
के. चंद्रशेखर राव (KCR) रविवार को मुनुगोड़े में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। KCR ने कहा- हमारे विधायकों ने रिश्वत नहीं ली। उन्होंने ऑपरेशन लोटस के बारे में पुलिस को सूचना दी थी। हमारी सरकार को गिराने के लिए भाजपा हमारे 20-30 विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है।
इधर, तेलंगाना सरकार ने राज्य में CBI की एंट्री पर भी सख्ती कर दी है। एजेंसी को राज्य में किसी मामले की जांच के लिए सरकार की परमिशन लेना अनिवार्य कर दिया गया है।