छत्तीसगढ़

कांग्रेस की आंधी में तीन साल बाद फिर उड़ गई बीजेपी

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress News) में 15 नगरीय निकायों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। 14 निकायों पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। वहीं, एक पर सिर्फ कमल खिला है। 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेस ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन किया है। तीन साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की लहर में बीजेपी साफ हो गई है। 90 में से 70 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

निकाय चुनावों में बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस की आंधी में उड़ गई है। तीन साल बाद पार्टी को कतई उम्मीद नहीं थी कि ऐसी हार होगी। इस हार से बीजेपी खेमे के अंदर खलबली मच हुई है। निकायों चुनावों में प्रचंड जीत से कांग्रेस के अंदर भूपेश बघेल को नई शक्ति मिली है। अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस में भूपेश और मजबूत हुए हैं। शहर की सरकार में उन्होंने अपने नेतृत्व का दबादबा एक बार फिर से दिखा दिया है।

2023 की राह अब आसान नहीं
15 सालों तक लगातार छत्तीसगढ़ में राज करने बाद बीजेपी की हालत पतली हो गई है। 2018 में करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी। इससे बीजेपी को लगा था कि आगे की राह आसान होगी। प्रदेश में हुए उपचुनावों में भी पार्टी को जीत नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *