खास खबरफीचर्ड

हाई कोर्ट जज की अपील पर चर्चा में आई यूपी चुनाव टलने की बात

लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चढ़ते सुरूर के बीच कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Varient) के बढ़ते मामलों ने नई चिंता पैदा कर दी है। संभावित खतरे को देखते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से चुनाव टालने की अपील की थी। इस पर चुनाव आयोग ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह यूपी के दौरे पर आने की बात कही। हालांकि इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।

अगले कुछ महीनों के अंदर प्रस्तावित चुनाव को टाले जाने की अपील के बीच समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ओमिक्रॉन को गंभीर खतरा नहीं बताते हुए इसे बीजेपी का चुनावी हथकंडा करार दिया है। रामगोपाल ने कहा कि कोर्ट ने बिना किसी की अपील के ऐसी बात क्यों कही? पब्लिक बीजेपी के खिलाफ है और इसी वजह से चुनाव को टालने का हथकंडा रचा जा रहा है। कुछ ऐसा ही मानना सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का भी है।

अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस सुझाव ने यह चर्चा शुरू कर दी है कि क्या प्रदेश में विधानसभा चुनाव टाल देना चाहिए। राजनीतिक नफे-नुकसान की बातें हो रही हैं। विपक्षी दल का मानना है कि हार के डर से आशंकित होकर बीजेपी चुनाव को टालना चाहती है। सपा नेता रामगोपाल का बयान भी यही इशारा करता है। उनका मानना है कि अखिलेश की सभाओं और रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए बीजेपी को डर सता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *