Aadhaar Card को जेब में लेकर घूमने की टेंशन खत्म
नई दिल्ली। आधार कार्ड किसी भी प्रकार के ऑफिशियल कार्यों के लिए काफी ज्यादा जरूरी है। अब इसकी इतनी ज्यादा जरूरत होती है तो हर जगह इसको ले जाना अनिवार्य हो जाता है। अब आधार कार्ड की हार्ड कॉपी को हर जगह अपने साथ रखा नहीं जा सकता है तो इसके लिए आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करना ही सबसे सही तरीका है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण लगातार यूजर्स की सहूलियत के लिए सुविधाएं बढ़ाता जा रहा है।
UIDAI ने ऐलान किया है कि आधार कार्ड यूजर्स आधार कार्ड को कभी भी और कहीं भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI ने इसके लिए आधार डायरेक्ट लिंक जारी किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपना 12 डिजिट की यूनिक आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को डायरेक्ट आधार वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।
UIDAI ने ट्वीट कहा कि ‘यूजर्स ‘रेगूलर आधार’ डाउनलोड का चयन कर सकते हैं, जिसमें फुल आधार नंबर या मास्क्ड आधार नजर आता है जिसमें सिर्फ लास्ट 4 डिजिट नजर आती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।