छत्तीसगढ़ चुनाव में सियासी दलों को मैदान में उतारे गए दल-बदलुओं से भी आस
रायपुरः छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने दल-बदलुओं पर भी दांव लगाया है। मतदान के बाद सभी दलों को उम्मीद है कि दल-बदलु चुनावी रण में जीत हासिल कर उनकी ताकत को बढ़ाने का काम करेंगे। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर हुए चुनाव पर अगर गौर किया जाए तो एक बात साफ तौर पर नजर आती है कि दोनों ही दलों ने गिनती के दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाने का काम किया है।
राज्य की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। यहां कई स्थानों पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे), बहुजन सपा, आम आदमी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी ने कई सीटों पर दल-बदलुओं को मैदान में उतारा। यह स्थानीय समीकरण और उम्मीदवार के जन समर्थन को देखते किया गया।