सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र भगवान गणेश जी के मंदिर जा सकते हैं विक्की-कटरीना
अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ के बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लेने जा रहे हैं। सवाई माधोपुर के रणथंभौर किले में 1500 फीट की ऊंचाई पर भगवान श्री गणेश जी का प्राचीन मंदिर है। यहां कि मान्यता है कि शादी या किसी भी शुभ कार्य से पहले दुनियाभर के लोग पहला कार्ड सबसे पहले मंदिर भिजवाते हैं। कटरीना और विक्की ने अब तक इस प्राचीन मंदिर में कार्ड तो नहीं भेजा है लेकिन कपल शादी के बाद यहां जा सकते हैं।
कैसी है इस प्राचीन मंदिर की मान्यता?
यहां भगवान गणेश जी की त्रिनेत्र प्रतिमा स्वयं प्रकट प्रतिमा के रूप में स्थापित है। यह दुनियाभर में भगवान गणेश की त्रिनेत्र रुपी एक मात्र प्रतिमा है। इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि देश और दुनिया में लोगों के घर में होने वाले हर मंगल कार्य का पहला कार्ड यहां भगवान गणेश के नाम भेजते हैं। उसके बाद फिर किसी और को कार्ड पोस्ट किया जा जाता है। कार्ड पर पता लिखा जाता है- ‘श्री गणेश जी, रणथंभौर का किला, जिला- सवाई माधोपुर (राजस्थान)’। डाकिया भी इन चिट्ठियों को पूरी श्रद्धा और सम्मान से मंदिर में पहुंचा देता है। इसके बाद पुजारी चिट्ठियों और निमंत्रण पत्रों को भगवान गणेश के सामने पढ़कर उनके चरणों में रख देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान गणेश को निमंत्रण भेजने से सारे काम अच्छी तरह पूरे हो जाते हैं।