टीम इंडिया की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया
टीम इंडिया ने टेस्ट में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली। मुंबई टेस्ट में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया। रनों के लिहाज से इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है। इस टेस्ट के मैन ऑफ द मैच रहे मयंक अग्रवाल, जिन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच आर अश्विन को चुना गया, जिन्होंने 14 विकेट लिए और 70 रन बनाए।
1. एजाज पटेल के पारी में 10 विकेट
मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वे पारी में 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर जैसे गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए। पटेल ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए। इसके साथ ही उनके मुंबई टेस्ट में 14 विकेट हो गए।
2. मयंक की 150 रन की पारी
पहली पारी में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया था। मयंक अग्रवाल ने 150 रनों की पारी खेली और भारत 325 रनों का स्कोर खड़ा कर पाया। इस पारी में मयंक ने 4 छक्के और 17 चौके लगाए। उन्होंने दूसरी पारी में भी फिफ्टी लगाई।
3. सिराज का तूफानी स्पेल
पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड को सिराज ने चैन नहीं लेने दिया। ईशांत की जगह टीम में आए युवा तेज गेंदबाज ने आक्रामक गेंदबाजी की और शुरुआती 3 विकेट केवल 17 रन पर ले लिए। उन्होंने टॉम लाथम, डेरिल मिचेल और रॉस टेलर को पैवेलियन भेजा।