हम कांग्रेस का कचरा नहीं चाहते, वरना 25 विधायक और 2 सांसद शाम तक AAP में होंगे
आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने पार्टी छोड़ रहे नेताओं के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस का कचरा नहीं चाहते वरना शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद AAP में शामिल हो जाएंगे।
केजरीवाल ने सिटिंग विधायकों के पार्टी छोड़ने के संबंध में कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिल रहा है वही MLA दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं। वह गंदी राजनीति खेलना नहीं चाहते, वरना आज भी कांग्रेस के 25 विधायक उनके संपर्क में हैं। हमारी पार्टी जॉइन करना चाहते हैं। हालांकि केजरीवाल से जब PPCC अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में पूछा गया तो वह हंस कर टाल गए।
बोले- सिद्धू की हिम्मत की दाद देनी होगी
वहीं रेत माफिया के बहाने उन्होंने नवजोत सिद्धू की तारीफ की है। केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू की हिम्मत की दाद देनी होगी कि सीएम चन्नी को सबके सामने मंच पर ही झूठ बोलने पर टोक दिया। चन्नी के रेत 5 रुपए फीट करने के दावे पर सिद्धू ने कहा था कि गलत बयान दे रहे हैं। अभी भी पंजाब में 20 रुपए प्रति फीट बिक रहा है।