राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत अर्जी दी है। पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा का नाम भी इस मामले में जुड़ा हुआ है। कोर्ट ने पिछले हफ्ते मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी थी।
अब कुंद्रा की लीगल टीम के प्रमुख एडवोकेट प्रशांत पाटिल और एडवोकेट स्वप्निल आम्बुरे का कहना है कि वर्तमान स्थिति में आवेदक या किसी सह-आरोपी के खिलाफ ना तो धारा 67 और ना ही धारा 67 (ए) के तहत कोई मामला बनाया जा सकता है।
पूनम-शर्लिन ने व्यावसायिक लाभ के लिए वीडियो बनाए
कुंद्रा के एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने बयान में कहा, “अभियोजन पक्ष यह तर्क देना चाहता है कि शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के वीडियो अपराध का विषय हैं। यह रिकॉर्ड की बात है कि कुंद्रा ने इन वीडियोज को बनाने या वितरण करने में कोई भूमिका नहीं निभाई है। वास्तव में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे दोनों ने कहा है कि उन्होंने खुद इस तरह के वीडियो बनाए और यह उनके द्वारा व्यावसायिक लाभ के लिए किया गया था।”
कुंद्रा किसी भी तरह से वीडियोज को प्रसारित करने से जुड़े नहीं हैं
प्रशांत पाटिल ने मामले पर आगे कहा, “हमने एक जजमेंट और एक ब्रीफ नोट प्रस्तुत किया है, जो दर्शाता है कि कैसे उक्त कंटेंट और वीडियो IT अधिनियम के 67A को आकर्षित नहीं करते हैं। प्रशांत पाटिल ने नोट में कोर्ट से यह भी कहा है कि कुंद्रा किसी भी तरह से कंटेंट क्रिएशन, पब्लिकेशन और उक्त वीडियोज को प्रसारित करने से जुड़े नहीं हैं। जिन वीडियोज की बात हो रही है, वह एरॉटिक हो सकते हैं, लेकिन उनमें फिजिकल सेक्सुअल ऐक्टिविटी नहीं दिखाई गई है। यह कलाकारों द्वारा शूट किए गए हैं, जिसमें कलाकारों ने सहमति जताई है।”