ट्रेनों के रेगुलर होने के बाद 15 फीसदी कम होगा किराया!
नई दिल्ली
रेलवे ने सोमवार से अपनी स्पेशल ट्रेनों (Special trains) को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा (Passenger Facility) के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा था। लेकिन देश में कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद रेलवे ने अब रेगुलर ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ट्रेनों के रेगुलर होने से किराए में 15 फीसदी की कमी आएगी।
सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की जगह अब रेगुलर ट्रेन सर्विसेज शुरू की जा रही हैं। इससे किराया प्रो-कोविड लेवल पर पहुंच जाएगा। सभी तरह की ट्रेनों के किराए में 10 से 20 फीसदी तक कमी आएगी। यानी ट्रेनों की किराए में औसतन 15 फीसदी की कमी आएगी। हालांकि बाकी सुविधाओं को बहाल होने में अभी समय लग सकता है। इसकी वजह यह है कि ट्रेनों के रेगुलर होने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल जारी रहेगा।
कितना कम होगा किराया
रेलवे के आदेश के बाद अब कोरोना काल के दौरान पिछले डेढ़ साल से जीरो लगाकर दौड़ रही स्पेशल ट्रेनें अब कोरोना काल से पहले की तरह रेगुलर नंबर और तय समय सारणी से चलेंगी। रेलवे बोर्ड ने क्रिस को पुराना किराया बहाल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। हालांकि रेलवे बोर्ड के आदेश में साफ किया गया है कि जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षण करा लिया है उन्हें रिफंड नहीं मिलेगा।