फीचर्डमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘शमशेरा’ हुई ढेर

रणबीर कपूर, संजय दत्त, रॉनित रॉय और वाणी कपूर समेत कई कलाकारों से सजी ‘शमशेरा’ मेगा बजट फिल्म है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिसड्डी साबित हुई। पहले ही हफ्ते में रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ ने दम तोड़ दिया है। दूसरे शुक्रवार तक आते आते ‘शमशेरा’ थिएटर्स में कमाई के लिए तरस रही है। जी हां, बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन महज 80 लाख कमाने में कामयाब हुई। ‘शमशेरा’ की कमाई का ग्राफ प्रतिदिन गिर रहा है और इस हिसाब से ये डिजास्टर साबित हुई है। आइए आपको बताते हैं ‘शमशेरा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशराज फिल्म्स की 150 करोड़ में बनी ‘शमशेरा’ ने दूसरे शुक्रवार को महज 80 लाख रुपये कमाए। ये आंकड़ा हैरान कर देने वाला है। रणबीर कपूर की इस फिल्म को पर्दे पर रिलीज हुए 8 दिन हुए हैं और इसने कुल 40.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाबी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *