UP सरकार पूर्व जज की निगरानी में जांच के लिए तैयार, SC ने IPS अफसरों के नाम मांगे
लखीमुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और दो अन्य की जमानत पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने यूपी सरकार से जांच के लिए बने विशेष पैनल को अपग्रेड करने को कहा। दरअसल, इस पैनल में ज्यादातर अधिकारी लखीमपुर खीरी से ही हैं। अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से ऐसे IPS अधिकारियों के नाम मांगे, जिन्हें जांच के लिए बनी SIT में शामिल किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि ये अधिकारी UP कैडर से हो सकते हैं लेकिन राज्य के बाशिंदे न हों।
बता दें कि अक्टूबर में लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान उनपर गाड़ी चला दी गई, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान कुल 8 लोगों की मौत हुई, जिसमें 4 किसान थे। किसानों का आरोप है कि जिस गाड़ी ने प्रदर्शनकारियों को कुचला उसमें केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा भी सवार थे।