खिलाड़ी पेट्रोल पर नहीं चलते, अगर डॉन ब्रैडमैन खेलते तो उनका औसत भी नीचे आ जाता

नई दिल्ली
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) से भारतीय टीम के जल्दी बाहर होने का बचाव किया है। शास्त्री ने दावा किया कि अगर डॉन ब्रैडमैन को भी लंबे वक्त तक बायो बबल (Bio-Bubble Problem) में रहना पड़ता तो उनका बल्लेबाजी औसत भी नीचे आ सकता। टीम इंडिया के कोच (Ravi Shastri Coach) के तौर पर अपने आखिरी मुकाबले के बाद शास्त्री ने याद दिलाया कि भारतीय टीम करीब छह महीने से बायो बबल में रह रही है।

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने आखिरी मैच में नामीबिया को नौ विकेट से हरा दिया लेकिन इसके बाद भी वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। भारतीय टीम को अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान (India Lost to Pakistan and New Zealand) और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इन दो हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की भारतीय उम्मीदें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर टिकी थीं।

मैच के बाद शास्त्री ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं एक चीज कहना चाहूंगा, यह कोई बहाना नहीं है। जब आप छह महीने बबल में रहते हैं… इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। बीते 24 महीने वे 25 दिन ही अपने घर रहे हैं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है। आपका नाम ब्रैडमैन (Bradman) ही क्यों न हो, आपका बल्लेबाजी औसत कम हो जाएगा क्योंकि आप एक इनसान हैं। यह ऐसा नहीं कि आपने गाड़ी में तेल डाला और उसे चलाने लग गए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *