बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे आमिर खान और अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की रिलीज डेट जारी कर दी है। हाल में ही 3 जून 2022 को उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई जो कि बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब वह अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग व प्रमोशन में जुट चुके हैं। ‘रक्षाबंधन’ की रिलीज डेट के साथ अक्षय कुमार ने प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने ‘रक्षाबंधन’ के लिए राखी का त्यौहार ही चुना। इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को है और अक्षय की ‘रक्षाबंधन’ भी इसी तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यहां गौर करने वाली बात ये है कि अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का पंगा बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर ‘रक्षाबंधन’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया। इसमें फिल्म का टाइटल लोगो और थोड़ा म्यूजिक भी सुनने को मिलता है। उन्होंने लिखा, ‘रक्षाबंधन’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिटर्न टू फीलिंग्स। बता दें ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के अपोसिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी और इसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं।
लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन का क्लैश
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त 2022 के लिए शेड्यूल है और अब अक्षय कुमार की रक्षाबंधन में इस मौके पर रिलीज होगी। यानी इस साल बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार vs आमिर खान होने वाला है।