ईशान किशन ने कुछ तो झोल किया है,भारतीय टीम से बाहर होने की वजह सामने आ गई!
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने 25 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में लगभग वही खिलाड़ी हैं जो साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का इस टीम में चयन नहीं हुआ है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल टीम में आए हैं। भारतीय टीम की घोषणा से पहले ही इसका अंदेशा था कि ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसी चर्चा पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही थी।
ऐसे में उन्हें लेकर अब एक नई बात निकलकर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन को टीम इंडिया से इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के आदेश का पालन नहीं किया है। यही कारण है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका नाम नहीं है।