मोदी कम वैक्सीनेशन वाले 40 जिलों के DM से बात करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टीकाकरण में पिछड़ने वाले देश के 40 जिलों के जिलाधिकारियों यानी DM के साथ मीटिंग करेंगे। इस वर्चुअल मीटिंग में मोदी कम वैक्सीनेशन के कारणों की समीक्षा करेंगे। साथ ही ये जिले जिन राज्यों में आते हैं, उनके मुख्यमंत्रियों से भी प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी रिलीज के मुताबिक, प्राइमरी फोकस उन जिलों पर है, जहां 18 साल से ऊपर की 50% से कम आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगा है। साथ ही जहां सेकेंड डोज लगाने का काम धीमी गति से हुआ है। कम वैक्सीनेशन वाले ये जिले महाराष्ट्र, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर और नगालैंड में आते हैं। मोदी की मीटिंग में इन राज्यों समेत कुछ और राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
देश में अब तक 106 करोड़ से ज्यादा डोज लगीं
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में मंगलवार शाम 7 बजे तक 106.85 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि भारत की 78% आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक जबकि 38% को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।