इतनी बेबस और लाचार टीम आपने कब देखी थी
अगर भारतीय किक्रेट फैन्स को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 2007 ODI वर्ल्ड कप का रिपीट दिख रहा है, तो उसकी कुछ वजह होगी। बड़े बेआबरू होकर हम तब भी निकले थे और जैसे हालात हैं, विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम हमें फिर से वही दौर दिखाएगी, यही लग रहा है। पाकिस्तान से 10 विकेट से पिटे, तो कह दिया गया कि कभी न कभी तो ऐसा होना ही था। चलो मान लिया कि पाक के खिलाफ एक बुरा दिन था, मगर वैसा ही प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ?
और बात बस बल्लेबाजों के ढेर हो जाने या गेंदबाजों के विकेट न ले पाने भर तक सीमित नहीं है। कोहली समेत पूरी टीम की बॉडी लैंग्वेज ऐसी थी मानो सबकुछ खत्म हो चला है। टॉस के वक्त से लेकर कीवियों की जीत तक भारतीय खिलाड़ी निराश, हताश और थके नजर आए।
विराट कोहली मैदान पर जब टॉस के लिए आए, तभी से उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयान कर रही थी। एक बार फिर टॉस विरोधी टीम ने जीता। केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप का ट्रेंड बरकरार रखते हुए पहले फील्डिंग चुनी। उसी वक्त यह लगने लगा था कि आज शायद करोड़ों भारतीयों के दिल टूटेंगे।