बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो के मैच जैसा
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से होगा। सुपर-12 में ग्रुप-1 के तहत होने वाला यह मैच इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच आज तक का पहला मुकाबला होगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें अभी बिल्कुल ही अलग-अलग लेवल पर खड़ी हैं। वेस्टइंडीज को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी इंग्लिश टीम लगातार दूसरी जीत की तलाश में है। वहीं, श्रीलंका से हार चुकी बांग्लादेश अगर यह मैच भी हारी तो सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की उम्मीद और धूमिल हो जाएगी। यह मैच दोपहर 3ः30 बजे से अबुधाबी में खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला यहीं शाम 7ः30 से स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने 56 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए थे। एशियाई कंडीशन में बेहद खतरनाक साबित हो सकने वाली बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड को इस तरह की गलती करने से बचना होगा। इंग्लैंड का प्लस पाइंट उसकी बल्लेबाजी है। टॉप ऑर्डर में जोस बटलर और जेसन रॉय के रूप में उसके बाद दुनिया की सबसे विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है। इसके बाद डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्स्टन के रूप में भी धुरंधर मौजूद हैं। कप्तान ओेएन मोर्गन भले ही फॉर्म में न हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अभी इंग्लैंड के लिए चिंता का कारण नहीं है।