लगातार दूसरा मैच हारा मेजबान कतर: इक्वाडोर के बाद सेनेगल ने भी हराया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को ग्रुप A के मैच में सेनेगल ने होम टीम कतर को 3-1 से हरा दिया। यह कतर की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। उन्हें पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था। सेनेगल की ओर से बौलाए दीया, फमारा डीढीयो और बांबा डीएंग ने गोल दागे। कतर के लिए एकमात्र गोल 78वें मिनट में मोहम्मद मुंतारी ने किया।
इस मैच के नतीजे के बाद सेनेगल एक जीत और एक हार के साथ ग्रुप A में तीसरे स्थान पर है। कतर दो मैच में दो हार के बाद आखिरी स्थान पर है। ग्रुप A में नीदरलैंड और इक्वाडोर 1-1 मैच जीतकर 3-3 पॉइंट के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
ऐसे हुआ पहला गोल
सेनेगल के फॉरवर्ड प्लेयर बौलाए दीया ने 41वें मिनट में शानदार गोल दागा। गोलपोस्ट के पास क्रेपिन दियाता ने क्रॉस करना चाहा, इतने में बॉल कतर के बौआलेम खौखी के पास चली गई, लेकिन वे बॉल को कंट्रोल नहीं कर पाए। बॉल बौलाए दीया के पास आई और उन्होंने गोलकीपर के पास से गोल स्कोर कर दिया।