‘देश को लूटने वाले कितना भी ताकतवर क्यों ने होंं, छोड़ेंगे नहीं’

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि देश को लूटने वालों, गरीबों को लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा चाहे वो कितने भी ताकतवर क्यों न हों। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) और केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण (CBI) के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचार छोटा हो या बड़ा, वो किसी ना किसी का हक छीनता है। ये देश के सामान्य नागरिक को उसके अधिकारों से वंचित करता है, राष्ट्र की प्रगति में बाधक होता है और एक राष्ट्र के रूप में हमारी सामूहिक शक्ति को भी प्रभावित करता है।’

लुटेरों को आज बख्शा नहीं जाता: मोदी

पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार को लेकर हीला-हवाली बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले जिस तरह सरकारें और व्यवस्थाएं चलीं, उनमें प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों इच्छाशक्ति की कमी थी। आज भ्रष्टाचार पर प्रहार की राजनीतिक इच्छाशक्ति है और प्रशासनिक स्तर पर निरंतर सुधार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘आज देश को ये भी विश्वास हुआ है कि देश को धोखा देने वाले, गरीब को लूटने वाले, कितने भी ताकतवर क्यों ना हो, देश और दुनिया में कहीं भी हों, अब उन पर रहम नहीं किया जाता, सरकार उनको छोड़ती नहीं है।’

निरंतर प्रयास से कायम हुआ विश्वास: पीएम
पीएम ने कहा, ‘बीते 6-7 सालों के निरंतर प्रयासों से हम देश में एक विश्वास कायम करने में सफल हुए हैं कि बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकना संभव है।आज देश को ये विश्वास हुआ है कि बिना कुछ लेन-देन के, बिना बिचौलियों के भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *