1052 परिवारों केे पास छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्यों में भी राशन कार्ड

वन नेशन वन कार्ड के तहत चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ के 1052 परिवारों द्वारा राज्य के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपने आधार कार्ड के माध्यम से राशनकार्ड बनवाने का मामला सामने आया है। अधिकारी इस मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। खाद्य विभाग की संचालक को विभाग द्वारा ही तैयार किया गया दस्तावेज भेजकर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी से इनकार किया। प्रदेश में 68 लाख 72 हजार 228 राशनकार्ड हैं। इनमें 58 लाख 98 हजार 535 बीपीएल तो 9 लाख 73 हजार 693 एपीएल राशनकार्ड हैं।

31 अगस्त की स्थिति में 68 लाख 46 हजार 44 कार्ड थे। डेढ़ माह में 26184 कार्ड और बन गए। अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी वन नेशन वन राशनकार्ड योजना को लागू किया गया है। इस योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का आधार नंबर उनके राशनकार्ड से लिंक किया जा रहा है। इस दौरान ही यह सामने आया है कि प्रदेश के 46 हजार 42 परिवार ऐसे हैं जिनके राशनकार्ड संदिग्ध हैं। इनकी जांच चल रही है।

अब तक 6969 राशनकार्डों की जांच हो सकी है और इनमें से 1052 परिवारों द्वारा दूसरे राज्यों में भी राशनकार्ड बनवाने का खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा उनके घर जाकर पूछा जा रहा है कि वे छत्तीसगढ़ का राशनकार्ड रखना चाहते हैं या नहीं। इनमें से 320 परिवारों ने छत्तीसगढ़ में ही राशनकार्ड रखने और अन्य राज्यों का राशनकार्ड निरस्त करने की बात कही है। अभी 39 हजार 73 राशनकार्डों की जांच बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *