Unicorn की रेस में ब्रिटेन, चीन, कनाडा जैसे विकसित देशों को भी पछाड़ रहा है भारत
नई दिल्ली
Unicorn In India: अगर बात यूनिकॉर्न की करें तो भारत कई विकसित देशों से आगे निकल चुका है। चीन, ब्रिटेन और कनाडा की तुलना में भारत में कैलेंडर ईयर 2021 की तीसरी तिमाही में यूनिकॉर्न की संख्या विकसित देशों को भी पार कर गई है। प्राइस वाटर हाउस कूपर्स के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
यूनिकॉर्न का मतलब ऐसे स्टार्टअप से है जिसका वैल्यूएशन कम से कम $एक अरब हो। चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत ने 10 यूनिकॉर्न जोड़े हैं। इस अवधि में चीन और हांगकांग में सात, अमेरिका और कनाडा में चार यूनिकॉर्न जुड़े हैं। इस हिसाब से संकेत मिलते हैं कि भारत में निवेश गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हो रही है।
अमेरिका है शीर्ष पर
अगर बात अमेरिका की करें तो उसने चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत से अधिक 68 यूनिकॉर्न बनाए हैं। चालू कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत के स्टार्टअप में करीब 11 अरब डालर का निवेश हुआ है और इससे संबंधित 347 डील हुई है। किसी एक तिमाही में भारत में स्टार्टअप में $10 अरब से अधिक का निवेश पहली बार आया है।