रूस ने माना, मॉस्को में हुए आतंकी हमले के पीछे था इस्लामिक स्टेट
रूस में 22 मार्च को मॉस्को के क्रास्नोगोर्स्क में रात के समय क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल पर आतंकी हमला हो गया जिसने पूरे रूस को झकझोर दिया। 4 आतंकियों ने कंसर्ट हॉल में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने लोगों पर जमकर गोलियाँ बरसाई। इतना ही नहीं, आतंकियों ने बिल्डिंग में धमाके भी किए जिससे बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया और आग भी लग गई। पिछले कई सालों में यह रूस पर हुआ सबसे बड़ा हमला रहा और इस हमले में करीब 143 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट-खोरसान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, लेकिन रूस की खुफिया जांच एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने इस मामले में अमेरिका, यूके और यूक्रेन का हाथ बताते हुए यूक्रेन को इस हमले का ज़िम्मेदार बताया था। लेकिन अब रूस के सुर बदल गए हैं।