बड़े-बुजुर्ग नाभि खिसकने पर देते हैं इन नुस्खों को करने की सलाह
नाभि हमारे शरीर का केंद्र बिंदु है। यह हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार करती है और मानव जीवन के विकास , परिसंचरण और नियंत्रण में अहम भूमिका निभाती है। इसे हमारे शरीर कर दूसरा मास्तिष्क भी कहा जाता है। नाभि का हमारे पाचन तंत्र से भी गहरा संबंध है, इसलिए नाभि में किसी भी तरह का असंतुलन परेशानी का कारण बन सकता है। कभी-कभी झुकने, भारी सामान उठाने या कब्ज और दस्त के कारण नाभि अपनी जगह से खिसक जाती है।
जिससे नाभि के आसपास तेज दर्द होता है। बता दें कि नाभि का सही जगह पर होना बहुत जरूरी है। लेकिन नाभि के अपनी जगह से खिसकने पर व्यक्ति को पेट दर्द, उल्टी, जी मिचलाने जैसी समस्या होने लगती है। बच्चों में यह समस्या ज्यादा आम है। कुछ घरेलू उपायों से इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। अगर आप भी इस स्थिति से पीडि़त हैं, तो यहां बताए गए घरेलू उपचार आपकी मदद करेंगे।
कई बार नाभि की स्थिति में तेज दर्द का अनुभव हो सकता है। अगर कभी ऐसा हो, तो नाभि के आसपास के हिस्से की मालिश करने से दर्द में बहुत आराम मिलता है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि मालिश खुद नहीं करनी चाहिए। बल्कि अच्छा होगा कि आप इसे किसी विशेषज्ञ से कराएं। इस स्थिति में पीडि़त व्यक्ति को भारी सामान उठाने से बचना चाहिए।