छत्तीसगढ़फीचर्ड

नक्सलवाद के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल नहीं हुए शामिल

रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CM’S Meeting In Delhi) की बैठक हो रही है। यह बैठकर नक्सलवाद के मुद्दे पर हैं। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल इस मीटिंग में शामिल होने नहीं गए हैं। उनकी जगह मीटिंग में शामिल होने मुख्य सचिव और डीजीपी गए हैं।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का पहले से महासमुंद में एक कार्यक्रम है। वह आज वहीं रहेंगे। इसी वजह से दिल्ली नहीं जा पाए हैं। सीएम भूपेश बघेल की जगह मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी डीएम अवस्थी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे विकास कार्यों में आ रही समस्याओं और चुनौतियों को लेकर चर्चा हो सकती है।

दरअसल, इस मीटिंग के लिए 10 राज्यों के सीएम को बुलाया गया है। खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंची हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठक में शामिल हैं। एमपी के बालाघाट जिले में नक्सलियों का ज्यादा असर है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के ज्यादातर जिलों में लाल आतंक का खतरा है। अक्सर इन जिलों में नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं। साथ ही इलाके में चल रहे विकास कार्यों को बाधित भी करते हैं। छत्तीसगढ़ के अफसर गृह मंत्री के साथ इन मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। इस साल भी नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को खूब निशाना बनाया है। हाल ही में नक्सली हमले में आईटीबीपी के एक अफसर शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *