हूती विद्रोहियों को बड़ा झटका, सऊदी गठबंधन सेना के हमलों में 43 लड़ाकों की मौत

यमन के प्रमुख शहर मारिब पर कब्जे के लिए आगे बढ़ रहे हूती विद्रोहियों और अरब नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच भीषण लड़ाई में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं। सैन्य सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एक सूत्र ने बताया कि बीते 48 घंटों में 43 हूती लड़ाके मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर गठबंधन के हवाई हमलों में मारे गए हैं। वहीं एक दूसरे सूत्र ने बताया कि कम से कम सात सैनिकों की भी मौत हुई है।

अब तक 400 लोगों की मौत
इस महीने मारिब में संघर्ष के दौरान करीब 400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मारिब के पश्चिम में सुरक्षा को भेदने में नाकाम रहने के बाद हूतियों ने शबवा और अल-बायदा के साथ प्रांत की दक्षिणी सीमाओं में नए मोर्चे खोल दिए। विद्रोहियों ने अल-अबेदिया, बेहान और ओसेलन में सैनिकों पर हमला कर दिया। हमलों के बाद सेना ने इन इलाकों में नए सैनिक और सैन्य उपकरण भेजे। स्थानीय जनजातियों ने भी हूतियों के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं।

नए क्षेत्रों पर हूती विद्रोहियों का कब्जा
एक सैन्य सूत्र ने कहा कि हूती मिलिशिया ने सरकारी सैनिकों के साथ भीषण लड़ाई के बाद मारिब प्रांत में नए क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हूती मिलिशिया ने शनिवार को हरीब जिले से आगे बढ़कर मला पहाड़ी की चोटी, ओम रीश की आसन्न घाटी और क्षेत्र में मुख्य राजमार्ग का हिस्सा कब्जा कर लिया, जो अल-जुबा जिले और प्रांत की राजधानी मारिब शहर की ओर जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *