Sneha Wagh ने दूसरे पति पर लगाया शोषण का आरोप,
पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) ने अपनी दो शादियों को लेकर हाल ही जो कहा है, उसे सुनकर काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) बुरी तरह भड़क गईं। स्नेहा वाघ इस वक्त ‘बिग बॉस मराठी’ (Bigg Boss Marathi) में नजर आ रही हैं। हाल ही शुरू हुए इस शो में घमासान शुरू हो चुका है। शो के एक हालिया एपिसोड में स्नेहा वाघ ने अपनी दो असफल शादियों और पति से अलग होने को लेकर बात की। स्नेहा वाघ ने दावा किया कि जहां पहले पति ने उन्हें फिजिकली अब्यूज किया तो दूसरे पति ने उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया।
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) यह बात सुनकर आगबबूला हो गईं उन्होंने स्नेहा वाघ को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई है।
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi slams Sneha Wagh) ने ट्विटर पर स्नेहा वाघ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘तुम बिग बॉस में जाना चाहती थीं और तुम गईं। लेकिन विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हो? तुम्हारी पहली शादी के बारे में तो कुछ नहीं जानती, लेकिन खबरदार अगर दूसरी शादी के बारे में सिर्फ गेम के लिए इस तरह की कहानियां मत बनाना। तुम बहुत अच्छी तरह जानती हो कि मैं सारा सच बाहर ला सकती हूं। गुड लक। गंदा खेल मत खेलो स्नेहा।’