FD पर अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न:ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की

ICICI और PNB बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिया है। अब दोनों बैंकों के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। दोनों बैंकों ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। ICICI और PNB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 19 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं।

अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर 2.75% से 6.10% तक ब्याज मिलेगा। वहीं PNB बैंक में FD कराने पर आपको अधिकतम 6.10% ब्याज मिल रहा है।

ICICI बैंक में FD पर कितना ब्याज मिल रहा

अवधिब्याज दर (% में)
7 से 29 दिन2.75
30 से 90 दिन3.25
91 से 184 दिन3.75
185 दिन से 1 साल से कम4.65
1 साल से 2 साल तक5.50
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक5.60
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक6.10
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक5.90

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *