तालिबान ने कहा- बहुत जल्द रेग्युलर आर्मी तैयार करेंगे
अफगानिस्तान पर कब्जे के एक महीने बाद तालिबान ने ऐलान किया है कि वो मुल्क के लिए नई सेना तैयार करने जा रहा है और यह काम जल्द पूरा किया जाएगा। केयरटेकर गवर्नमेंट में चीफ ऑफ स्टाफ कारी फसीउद्दीन के मुताबिक, जो नई अफगान सेना तैयार की जाएगी उसमें उन पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा जो पिछली हुकूमतों के दौर में आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं। कारी ने कहा- अफगानिस्तान को बाहर और अंदर से जो भी खतरे पेश आएंगे, हमारी सेना उनका मुकाबला करने के लिए तैयार रहेगी।
देश की सुरक्षा पर फोकस
तालिबान ने अपनी फौज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। कारी ने टोलो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा- हम अपने मुल्क से बहुत प्यार करते हैं। बाकी देशों की तरह हमारे पास भी रेग्युलर आर्मी होनी चाहिए और यह बहुत जल्द होगी। इसके जरिए हम भी अपने लोगों और अपनी सरहदों की हिफाजत करेंगे।
कारी ने आगे कहा- पिछली हुकूमत के दौरान जो फौज थी, उसके काबिल लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित तालिबान भी रहेंगे। पुराने सैनिकों को सामने आना चाहिए और अपनी ड्यूटी फिर ज्वॉइन करना चाहिए। एक पूर्व आर्मी अफसर शकूरउल्लाह सुल्तानी ने कहा- तालिबान को उन 3 लाख पूर्व फौजियों के बारे में विचार करना चाहिए जो फिलहाल खाली हैं।