Salaar के सामने Dunki नहीं लगा पाई दहाड़, एडवांस बुकिंग में काफी पीछे रह गई शाहरुख की फिल्म
थिएटर्स में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विकी कौशल स्टारर फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हो गई है। एक्स (ट्विटर) पर फिल्म को अच्छा प्रतिक्रिया मिल रहा है और कई एक्स यूजर्स का कहना है कि फिल्म वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ से अधिक कमाई करेगी। हालांकि प्रभास की ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ गेम बिगाड़ सकती है। ‘सालार’ पैन इंडिया फिल्म है और उसके कलेक्शन का ‘डंकी’ पर निगेटिव असर पड़ सकता है। वहीं एडवांस बुकिंग में भी ‘सालार’, ‘डंकी’ से काफी आगे है।
सैकनिल्क की लेटेस्ट एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ के अभी तक कुल 5 लाख 58 हजार 766 टिकट बुक हो चुके हैं, जिनसे करीब 15.41 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंदी 2डी से फिल्म की करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि हिंदी ICE से करीब 72 हजार रुपये। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं।