इमरान ने आज दिल के कई दर्द बयां कर दिए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सेना के समर्थन में बनते माहौल को देख इमरान खान ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने पाकिस्तानी फौज को पुचकारते हुए सत्ताधारी पीडीएम गठबंधन और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान की पापुलेरिटी 70 फीसदी से ज्यादा है। बाकी में सभी पार्टियां हैं। सत्ताधारी पीडीएम गठबंधन इसलिए ही चुनाव नहीं करवाना चाहती है कि कहीं इमरान खान दोबारा सत्ता में न आ जाए। सरकार में शामिल नेताओं ने अरबों डॉलर के अपने कर्ज को माफ करवा लिया है। ये पुराने 30 साल के सियासतदान हैं। ये सेना प्रमुख को डरा रहे हैं कि सर! वो आपको आकर हटा देगा। लेकिन, मैं बार-बार कह रहा हूं कि सेना प्रमुख को नहीं हटाऊंगा। मेरे पास आईबी की पहले ही रिपोर्ट थी कि पुराना आर्मी चीफ मेरे खिलाफ साजिश कर रही है। साजिश रची जा रही है कि फौज को पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी से लड़ाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *