पाकिस्तान की मदद से इंग्लैंड ने चली एक और ‘चाल’
नई दिल्ली
भारत से सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अंतिम समय में रद्द होने के बाद 3 खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दूसरे हाफ सें बाहर होना काफी नहीं था, जो अब इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक और गेम खेला है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप-2021 में हिस्सा लेने वाले सभी इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे। भारत को झटका देने के लिए उसने पाकिस्तान का सहारा लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वर्ल्ड कप टीम में शामिल सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ शेड्यूल सीरीज का हिस्सा रहें। इसके लिए इंग्लिश टीम 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी, जबकि आईपीएल 2021 का प्लेऑफ 10 अक्टूबर से खेला जाना है। ऐसे में बीसीसीआई को बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज के दो मैच 14 और 15 अक्टूबर को खेले जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल में हिस्सा ले रहे 10 खिलाड़ी पाकिस्तान चले जाएंगे। ऐसे में जो भी फ्रैंचाइजी प्लेऑफ में पहुंचेगी उसे नुकसान होगा। इयोन मोर्गन केकेआर के कप्तान हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो अहम खिलाड़ी सैम करन और मोईन अली इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में दो फ्रैंचाइजियों को सबसे बड़ा झटका लगता दिख रहा है।