फीचर्डविदेश

अब्‍दुल रशीद दोस्‍तम के ‘महल’ पर तालिबानी कमांडर का कब्‍जा

तालिबानी आतंकियों ने अशरफ गनी के नेतृत्‍व वाली अफगान सरकार को उखाड़ फेककर उसकी जगह पर अपनी अंतरिम सरकार बना ली है। तालिबान के लड़ाकुओं ने देश के सबसे कुख्‍यात वार लॉर्ड और देश छोड़कर भाग चुके पूर्व उप राष्‍ट्रपति अब्‍दुल रशीद दोस्‍तम के काबुल स्थित घर पर भी कब्‍जा कर लिया है। यह घर केवल नाम का ही है, अगर इसकी सुविधाओं को देखा जाए तो यह किसी अच्‍छे आलीशान महल को भी पीछे छोड़ देगा। तालिबान के सबसे बड़े दुश्‍मन कहे जाने वाले अब्‍दुल रशीद दोस्‍तम के सोने-चांदी के बर्तनों और बेशकीमती सामानों से भरे इस ‘महल’ में अब आतंकी ऐश कर रहे हैं। एक तरफ अफगान जनता गरीबी और बदहाली से जूझ रही थी, वहीं अब्‍दुल रशीद ऐशो-आराम से भरे महल में रहते थे। इन तस्‍वीरों के सामने आने के बाद दोस्‍तम कटघरे में हैं। तालिबानियों का कहना है कि अब्‍दुल रशीद दोस्‍तम ने भ्रष्‍टाचार के बल पर अपने महल को खड़ा किया था।

कभी मजार-ए-शरीफ के शेर कहे जाने वाले अब्‍दुल रशीद दोस्‍तम अब अपने महल को लेकर पूरी दुनिया में सुर्खियों में बने हुए हैं। इनका यह महल हर तरफ हरियाली से भरा हुआ है। पूरे महल में जहां हरे रंग की कालीन बिछी हुई है, वहीं एक शानदार बगीचा घर के अंदर मौजूद है। अब इस पूरे महल पर तालिबान‍ियों का कब्‍जा है। ताल‍िबानी लड़ाके कालीन, आलीशान सोफे पर सो रहे हैं। वहीं बगल में उनकी राइफल भी पड़ी हुई है। महल के अंदर 7 विशाल टैंक बनाए गए हैं जिसमें मछलियां भरी हुई हैं। महल में गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर और एसी लगे हुए हैं। कुछ सोफे दोस्‍तम के बगीचे में लगे हुए हैं जहां पर अब तालिबानी आराम फरमाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *