ऑडिटोरियम में क्षमता से ज्यादा भीड़ थी, AC नहीं चल रहा था

बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। वे 53 साल के थे। केके कोलकाता के नजरूल मंच पर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। केके की मौत पर अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया गया है और परिवार की सहमति मिलने के बाद बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है केके के सिर में चोट के निशान मिले हैं। इस बीच एक चश्मदीद ने दावा किया है कि केके की मौत की वजह ऑर्गनाइजर्स का मिसमैनेजमेंट था। सोशल मीडिया पोस्ट में चश्मदीद ने लिखा- बंद ऑडिटोरियम में भीड़ बहुत थी और AC काम नहीं कर रहा था। केके एक दिन पहले भी AC को लेकर शिकायत कर चुके थे। यह मौत नॉर्मल नहीं थी।

नीलोफर हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- नजरुल मंच (कॉन्सर्ट का वेन्यू) में AC काम नहीं कर रहा था। इसी जगह पर केके ने एक दिन पहले भी परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने AC को लेकर पहले भी शिकायत की थी, क्योंकि उस दिन भी उन्हें बेतहाशा पसीना आ रहा था।

पहली बात… यह खुला हुआ ऑडिटोरियम नहीं था। जब इतना पैसा लिया जा रहा है तो आयोजकों को अपनी तैयारियों का भी ध्यान रखना था। अगर आप परफॉर्मेंस का वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि केके को बहुत पसीना आ रहा था। वे बार-बार पसीना पोंछ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *