राणा दग्‍गुबाती से ED ने की 7 घंटे तक पूछताछ, पुलिसवालों से घिरे आए नजर

2017 के टॉलिवुड ड्रग्‍स केस में ऐक्‍टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 7 घंटे तक पूछताछ की। सवाल-जवाब के बाद वह ईडी के हैदराबाद जोनल ऑफिस से बाहर निकले जिसकी तस्‍वीरें सामने आई हैं।

इस दौरान राणा सीढ़ियों से उतरते हुए अधिकारियों और पुलिसवालों से घिरे नजर आए। वहीं, बाहर निकलने के बाद मीडिया ने उन्‍हें घेर लिया। बता दें, 4 साल पहले इस ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था। इससे पहले इसी मामले में ऐक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी (Jagannath Puri) से पूछताछ हुई थी।

12 लोगों को भेजा गया था समन
ईडी ने कुछ दिनों पहले 12 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा था। इनमें रकुलप्रीत और राणा के अलावा रवि तेजा (Ravi Teja), चार्मी कौर, नवदीप और मुमैत खान जैसे लोग शामिल थे।

यह है पूरा मामला
ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ साल 2017 में हुआ था और तब 12 मामले दर्ज किए गए थे। उस वक्त कस्टम्स के अधिकारियों ने एक म्यूजिशन और दो अन्य को 30 लाख रुपये की कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्कूल-कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं। पूछताछ में ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बड़ी हस्तियों के भी नाम सामने आए थे। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 62 अन्य लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *