मारुति की S-प्रेसो पर 25 हजार तो ऑल्टो पर 20 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर
सितंबर 2021 में फेस्टिवल सीजन शुरु होते ही देश में कार बनाने वाली कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी ने अपनी कारों पर आकर्षक डील का ऐलान किया है। कंपनी एरिना रेंज की कारों पर मैक्सिमम 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।ऑल्टो के पेट्रोल AC वैरिएंट पर 20,000 रुपए तो नॉन AC वैरिएंट पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। हालांकि ऑल्टो के CNG वर्जन पर किसी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं है। छोटी हैचबैक के सभी वैरिएंट पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3,000 रुपए का मिल रहा है।S-प्रेसो के पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा, जबकि CNG वर्जन पर किसी भी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं है। अगर सिलेरियो की बात करें तो इसमें भी कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। S-प्रेसो और सिलेरियो दोनों पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस है और 3000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।मारुति वैगनआर के पेट्रोल वर्जन पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट जबकि CNG वर्जन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। स्विफ्ट और डिजायर दोनों पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा।