फीचर्डमनोरंजन

हैप्पी बर्थडे पंकज त्रिपाठी:सालों तक रहे बेरोजगार अब हर फिल्ममेकर करना चाहता है साथ काम

गैंग्स ऑफ वसेपुर, फुकरे, मसान, बरेली की बर्फी, एक्सट्रेक्शन, स्त्री, लुका छिपी, कागज और मिमी जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके पंकज त्रिपाठी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज एक्टर के पास साल में कई बड़े फिल्ममेकर्स की दर्जनों फिल्मों के ऑफर आते हैं, हालांकि एक्टर की जिंदगी में एक समय ऐसा भी रहा है जब वो काम की तलाश में अंधेरी की सड़कों में भटका करते थे।

पंकज त्रिपाठी गोपालगंज, बिहार के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी और मां का नाम हिमवंती देवी है। चार भाई-बहनों में वे सबसे छोटे हैं। घरवालों को आर्थिक मदद करने के लिए पंकज 11वीं में ही अपने पिता के साथ खेत में काम किया करते थे। गांव में त्यौहार के मौके पर पंकज नाटक में लड़की बनकर हिस्सा लिया करते थे, जिन्हें गांव वालों की खूब तारीफें मिलती थीं। गांव वाले अकसर उनका टैलेंट देखकर उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने का सुझाव दिया करते थे।

12वीं के बाद पंकज होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने पटना चले गए। कॉलेज के दिनों में भी पंकज प्ले का हिस्सा रहा करते थे और राजनीति में भी उतर चुके थे। एक रैली के चलते उन्हें एक हफ्ते तक जेल की हवा भी खानी पड़ चुकी है। एक्टिंग में करियर ना बना पाने के डर से पंकज ने पटना के ही एक पांच सितारा होटल में काम करना शुरू कर दिया। सात साल पटना में बिताने के बाद पंकज दिल्ली की नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट होकर मुंबई चले गए।

पंकज को साल 2004 में टाटा टी के एड में नेता बनने का रोल मिला। इसी साल एक्टर अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म रन में नजर आए। फिल्म में पंकज पर किसी का ध्यान तक नहीं गया, हालांकि अब ये फिल्म देखते हुए हर कोई उन्हें पहचान कर हैरान होता है।6 सालों तक काम ना मिलने के बाद पंकज त्रिपाठी को अनुराग कश्यप की मल्टीस्टारर फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बड़ा ब्रेक मिला। मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पियुष शर्मा, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म में पंकज ने सुल्तान कुरैशी का दमदार रोल प्ले किया था, जिन्हें दर्शकों की खूब तारीफें मिलीं। इसके बाद पंकज लगातार हिट फिल्मों में नजर आने लगे।हाल ही में पंकज त्रिपाठी ओह माय गॉड 2 फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले एक्टर 83 और बच्चन पांडे में दिखेंगे। इस साल पंकज कागज और मिमी मे नजर आए हैं जिन्हें जी5 और अमेजन प्राइम में रिलीज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *