केरल में अब निपाह वायरस का प्रकोप! 12 साल के बच्चे की मौत, केंद्र की तरफ से भेजी गई टीम
कोरोना वायरस संकट के बीच निपाह वायरस के संदिग्ध केस भी सामने आने लगे हैं। कोझिकोड में 12 साल के बच्चे की रविवार को मौत हो गई जिसमें निपाह वायरस के लक्षण पाए गए थे। उसे तीन सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच केंद्र ने तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की एक टीम केरल भेजी है।
केंद्र के अनुसार, केरल के कोझीकोड जिले में 3 सितंबर को निपाह वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था, जिसमें 12 वर्षीय एक बच्चे में इंसेफेलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण पाए गए थे। लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज सुबह उसकी मौत हो गई।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘हमने स्थिति को संभालने के लिए टीमों का गठन किया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अन्य उपाय हमने पहले ही शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।’