नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला:बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक
बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को मुंबई के कूपर अस्पताल में निधन हो गया है। एक्टर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बालिका वधु शो से फेम हासिल करने वाले सिद्धार्थ की तगड़ी फैन फॉलोविंग थी। उनके फैंस समेत पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
अभी लोगों की नजर उन पर जमती ही है कि आज वो लोगों की नजरों से हमेशा-हमेशा के लिए ओझल हो जाते हैं। इंडियाज गॉट टैलेंट का शो होस्ट करने जब वो आते हैं तो उसमें भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया। बिग बॉस विनर के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ जाती है। लंबी – चौड़ी कद काठी और अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला इतनी जल्दी दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे किसी को यकीन नहीं हो रहा।